Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

किसान आंदोलन में एंटी नेशनल गतिविधियां होने पर क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की सीमों पर लगातर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन के तहत किसान संगठनों ने आज टोल टैक्स फ्री करने और हाईवे ब्लॉक करने का भी ऐलान किया है। किसानों की मांग है कि नए कृषि कानून बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले हैं, इसलिए इन्हें वापस लिया जाना चाहिए। वहीं सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के बजाय इनके अंदर संशोधन करने के लिए तैयार है। इस बीच शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें कहा जा रहा है कि आंदोलन में कुछ 'एंटी नेशनल' लोग शामिल हो रहे हैं।



राकेश टिकैत ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर ऐसा है तो सेंट्रल इंटेलिजेंस को उन्हें पकड़ना चाहिए। अगर किसी प्रतिबंधित संगठन के लोग हमारे बीच घूम रहे हैं तो उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए। हमें तो यहां ऐसा कोई आदमी नहीं मिला है, लेकिन अगर कोई मिलता है तो हम उसे अपने आंदोलन से दूर कर देंगे।'

'किसान आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की साजिश'

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस मुद्दे को उठाया। नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'कुछ असामाजिक तत्व किसानों की आड़ में किसानों के आंदोलन का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। मैं प्रदर्शनकारी किसानों से अपील करता हूं कि अपने मंच का दुरुपयोग ना होने दें और ऐसे लोगों से सतर्क रहें। सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनकी परेशानियों का समाधान निकालने के लिए लगातार किसान संगठनों से बातचीत कर रही है।'

Post a Comment

0 Comments