Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: 18 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों ने की चर्चाशिक्षकों की बैठक संपन्न

सेमरियावाँ।संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  के प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देश पर पुरानी पेंशन की बहाली,पदोन्नति,उपार्जित अवकाश,कैशल्स चिकित्सा की सुविधा,भीषण गर्मी के चलते विद्यालय समय में बदलाव सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बीआरसी सेमरियावाँ पर मो आजम की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुरू किए जा रहे आंदोलन पर चर्चा की गई।

बैठक में शामिल जिला उपाध्यक्ष /पर्यवेक्षक जफीर अली कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 10 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य प्रत्येक विधान के अंतर्गत आने वाले शिक्षक पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक को मांगपत्र देंगे।
4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बीएसए के माध्यम से मा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषण किया जाएगा।साथ ही अपनी मांगों के लिए शिक्षा निदेशालय लखनऊ में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में धरना आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश नेतृत्व ने  शिक्षकों की पुरानी लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार /शासन से अनेकों बार अनुरोध कर चुके हैं। निराकरण हेतु कोई कार्यवाहीं न होने से शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध एवं आहत हैं।शिक्षकों की छवि धूमिल की जा रही है।ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम,मंत्री मो शोएब अख्तर एवं राम निवास कोषाध्यक्ष ने 18 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की।शिक्षकों ने एक स्वर से भीषण गर्मी के चलते  विद्यालय  के समय परिवर्तन, संसाधन बिना प्रशिक्षण दिए आनलाइन कार्य हेतु बाध्य करने,शीघ्र प्राथमिक और जुनियर हाई स्कूल में रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यक पद पर पदोन्नति करने की मांग की गई। समय से किताबे स्कूल पर भेजने,शिक्षकों का आह्वान किया गया की संगठन की तरफ से चलाए जा रहे आंदोलन शतप्रतिशत सहयोग कर प्रतिभाग करें।
बैठक में फूल चंद, असरारुल हक,मनोज कुमार अनिल, मुख्तार आलम,बैरागी,राज मुनि,राम निहोर,जुबेर अहमद,हिमांशु पांडेय,सर्वेश प्रताप नागवंशी,श्याम प्रकाश विश्वकर्मा,पप्पू चंद,सेराज अहमद,राम राज,राम सुभग,बाल केश आदि मौजूद रहे।

Report: Atharul Bari 

Post a Comment

0 Comments