Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

बीआरसी सेमरियावां पर विशाल ज्ञापन कार्यक्रम, 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक मुखर: जफीर अली

 बीआरसी सेमरियावां पर विशाल ज्ञापन कार्यक्रम


आनलाइन सूचना का विरोध जारी रहेगा-आजम

सेमरियावां। संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेश चंद शर्मा के आह्वान पर सोमवार के दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर विशाल ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षक मौजूद रहे।शिक्षा महानिदेशक को संबोधित


21 सूत्रीय मांग पत्र 

खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह सौंपा गया।बीआरसी पर  मौजूद शिक्षकों के सामने उन्होंने ज्ञापन प्रेषित करने की घोषणा की।


जिला उपाध्यक्ष जफीर अली,मो आजम ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम कहा की  सेवा शर्तों की सुरक्षा के समर्थन में शिक्षकों की मांगे जब तक मानी नही जाती है डिजिटाइजेशन का विरोध संगठन की तरफ से जारी रहेगा।शिक्षक अपनी आईडी से कदापि सिम नही खरीदेगा।जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,मो आजम ने मांग के संबंध में बताया की बेसिक शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश,दिव्तीय शनिवार को अवकाश और अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए।


शिक्षकों की प्रमुख मांगें

ब्लॉक मंत्री मो शोएब अख्तर,राम निवास,विनोद यादव ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक की मांगों  जैसे- पुरानी पेंशन की बहाली,राज्य कर्मचारियों की भॉति उपार्जित अवकाश , द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश,कैशलेस चिकित्सा सुविधा,प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति /तैनाती, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान ,विद्यालय समय में बदलाव आदि 21 सूत्री मांग पत्र में शामिल हैं। विस्तार से चर्चा की।ज्ञापन कार्यक्रम के अवसर पर तीन सौ से अधिक शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर मो शोएब अख्तर,विनोद यादव,शैलेंद्र वरुण,विनोद कुमार यादव,राम निहोर,अबुल कलाम,अशरफ अली,मो शाद,फूल चंद,बैरागी,मनोज कुमार,अंशिका वर्मा,पंकज कुशवाहा,मुबारक हुसैन,सुहेल अहमद,आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट: अतहरुल बारी 

Post a Comment

0 Comments