पुलिस ने बुधवार को आईपीसी की धारा 505(1)(बी) (सार्वजनिक रूप से शरारत करने वाले बयान) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी युवकी इंद्र राजवार पुणे की रहने वाली हैं और बेंगलुरु में जॉब करती है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि महिला ने एयरपोर्ट हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि बेंगलुरु से मुंबई जा रहा मीर रजा मेहदी नाम का यात्री अपने बैग में बम लेकर जा रहा है। उसने दावा किया कि वह उसका बॉयफ्रेंड है।
तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला
इसके बाद एयरपोर्ट पर मिले मेहदी की तलाशी ली गई और विस्फोटकों की जांच की गई। चूंकि तलाशी में कुछ नहीं मिला, इसलिए इसे नॉन स्पेसिफिक कॉल घोषित कर दिया गया। बाद में पता चला कि राजवर भी एयरपोर्ट पर थी। दोनों ने अलग-अलग फ्लाइट से मुंबई के लिए टिकट बुक किए थे। वे शाम को एयरपोर्ट आए और राजवर द्वारा हेल्पलाइन पर कॉल करने से पहले डिपार्चर लाउंज में बैठकर एक-दूसरे से बात कर रहे थे।
इसके बाद राजवर को हिरासत में लिया गया और केआईए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। लड़की ने बताया कि उसकी मीर से लड़ाई हो गई थी, वो उसे रोकना चाहती थी। उसने पुलिस से कहा कि उसके और मेहदी के बीच कुछ मतभेद थे। वह मुंबई जा रहा था और वह उसे रोकना चाहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments