धनघटा: संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुङवा में एक दिवसीय दावती व तरबियती इजलास-ए-आम का आयोजन 22 अक्तूबर को किया गया है।
जिसमें मुल्क के मशहूर मुकर्रिर जनाब मौलाना अब्दुल ग़फ्फार सलफी साहब तशरीफ लायेंगे और इनके अलावा दरियाबाद से एक और खा़स मुक़रिर्र इस जलसे को खिताब करेंगे जनाब शेख अब्दुल हक़ जामई साहब।
जलसे की शुरूआत तिलावते कुरान मजीद से जामा मस्जिद कुङवा के इमाम हाफिज़ मेंहदी हसन साहब करेंगे।
निज़ामत की ज़िम्मेदारी संभाली है जनाब मेराज अहमद साहब ने जो अकबरपुर अम्बेडकर नगर से तअल्लुक रखते है और जलसे की सदारत करेंगे जनाब परवेज़ अहमद साहब।
मुकर्रिरों की फहरिस्त में एक और नवजवान मुकर्रिर हैं मोहम्मद फैसल अब्दुल हलीम साहब जो टांडा अम्बेडकर नगर से इस जलसा में खिताब करने पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि ये जलसा मस्जिद-ए-अहले हदीस द्वारा मदरसा अरबिया अनवारुल उलूम कुङवा के बगल में आयोजित हो रहा है।

आयोजनकर्ताओं में शुमार परवेज़ आलम, सरफराज़ अहमद, मेराज अहमद, अब्दुर्रब, अरमान हमज़ा, मोहम्मद असलम, तथा अब्दुल अज़ीज़ ने लोगों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शरीक होकर इस जलसा को कामयाब बनायें।
0 Comments