Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: 200 हाफिज़ ए कुरान की हुई दस्तरबंदी, पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

सेमरियावां, संतकबीरनगर: मदरसा तालीमुल कुरान सेमरियावां से पिछले दस साल में दो सौ से अधिक बच्चों ने पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ को याद कंठस्थ कर हाफिज ए कुरान बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।शुक्रवार को मदरसा में जलसा दस्तारबंदी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इन पुरातन छात्रों को मुख्यातिथि मौलाना बेलाल हसनी नदवी दारुल उलूम नदवातुल उलमा लखनऊ ने सर पर पगड़ी दस्तारबंदी बांधकर सम्मानित किया।पवित्र धर्मग्रंथ कुरान शरीफ बैग और किताबों का सेट पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया।इस अवसर क्षेत्र के बहुत से उलमा-ए- कराम,शिक्षक,प्रबंधक,गणमान्य लोग,प्रधान बीडीसी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments