संत कबीर नगर। विश्व प्रसिद्ध उर्दू कवि और "सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा" के रचयिता अल्लामा इकबाल की जयंती के अवसर पर, 1997 से उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (यूडीओ) और यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ इंडिया द्वारा "विश्व उर्दू दिवस" का आयोजन किया जाता रहा है।
इस साल भी 9 नवंबर 2024 को विश्व उर्दू दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति ने यूपी के संत कबीर नगर जिले के जाने-माने पत्रकार अदीब लेखक सलमान कबीर नगरी को उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए "अकबर इलाहाबादी " एवॉर्ड से विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है। उनकी साहित्यिक एवं पत्रकारिता सेवाओं के लिए सलमान कबीरनगरी को पुरस्कार मिलने की खबर से जिले के साहित्यिक एवं पत्रकारिता जगत में हर्ष का माहौल है। समारोह शनिवार, 9 नवंबर, 2024 को गालिब अकादमी, बस्ती हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली में अपराह्न 3.30 बजे कुलपति अब्दुल हक की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments