सेमरियावां।संतकबीरनगर: जलसा दस्तारबंदी के अवसर पर मदरसा तालीमुल कुरान सेमरियावां के उस्ताद मौलाना मुनीर अहमद नदवी,मौलाना गुफरान अहमद नदवी और मुफ्ती मो आसिम के प्रयास मंजिल की जुस्तजू किताब संकलित की गई है।
ये किताब स्कूल कालेज मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को ध्यान में रख कर लिखी गई है।इस किताब का विमोचन मौलाना सैयद बेलाल हसनी नदवी ने किया।इस अवसर पर मौलाना जहीर अनवार ,अल्लामा उमर ,मौलाना कफील अहमद,मुफ्ती किफायतुल्लाह,जफीर अली करखी,मो अहमद,शोएब अहमद नदवी आदि मौजूद रहे।
0 Comments