संत कबीर नगर: सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के एनकेएम पब्लिक इंटर कालेज सेमरियावां(बढ़या माफी)में मंगलवार को दो दिवसीय उर्दू,हिन्दी और अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर एजाज मुनीर ने कुराआन शरीफ की तिलावत से किया।प्रथम पाली में उर्दू भाषण के प्रतिभागियों ने अपने अपने वक्तव्य रखा।
उर्दू भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में मौलाना इमरान प्रधानाचार्य मदरसा तालीमुल इस्लाम गाजियापुर बस्ती,मौलाना ओबैदुल्लाह,अध्यापक सनाबिल लिलबानत मूड़ाडीहा बेग,मौलाना कुरबान अली अध्यापक मदरसा तालीमुल कुरान सेमरियावां मौजूद रहे। उर्दू भाषण में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। द्वितीय पाली में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हिंदी भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अतहरूल बारी सहायक अध्यापक एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी, परवेज अहमद सहायक अध्यापक ए एच एग्री इंटर कॉलेज दुधारा,बाबुद्दीन चौधरी (युवा समाज सेवी) मौजूद रहे।अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता आगामी 4 दिसंबर को होगी।
प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन पुरस्कार देकर किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक एजाज मुनीर ने दी।
रिपोर्ट: अतहरुल बारी
0 Comments