Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

Sant Kabir Nagar: टूटी नाली को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सेमरियावां, संतकबीरनगर: शुक्रवार को ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुसुरा के राजस्व गांव मदारपुर में वर्षो से जर्जर अवस्था में हो चुकी नाली के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


प्रदर्शन कर रहे अब्दुस्सलाम,अली अहमद,सुहेल अख्तर,डॉ. महफूज़ अहमद,कशफुद्दोजा, महफूज अहमद, बिस्मिल्लाह,माशूक अहमद, जियाउल हक,खुर्शीद, सैफुल,मुनीर अहमद, शहबाज,सगीर अहमद, जियाउल हक,जुगानी,यार मुहम्मद आदि ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से लगभग 150 मीटर नाली टूट कर जर्जर अवस्था में हो चुकी है इससे नालियों से निकला गंदा पानी एक जगह एकत्रित हो गया है जिससे भयावह बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।


ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से लगायत ब्लॉक स्तर पर शिकायत की गई जिसकी सुनवाई नहीं हुई उन्होंने ग्राम प्रधान पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा कहा गया उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया।


ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द नाली का निर्माण नहीं हुआ तो जन आंदोलन करने के बाध्य होंगे। इस नाली निर्माण प्रदर्शन को लेकर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुल्फेकार अली से पूछा गया तो वह किसी भी बातों का जवाब देने के लिए  आना कानी करते नजर आऐ।

रिपोर्ट: अतहरुल बारी करखी

Post a Comment

0 Comments