Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: आंधी के दौरान पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजैनी स्थित एक निजी अस्पताल के पास रविवार को आंधी के दौरान पेड़ गिरने से दबकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि शनिवार की रात भुजैनी पुल के ऊपर ट्रेलर से टकराकर डीसीएम चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।


कांटे चौकी प्रभारी बलराम पांडेय ने बताया कि रविवार दोपहर में आई आंधी के दौरान भुजैनी स्थित निजी अस्पताल के पास पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक दबकर घायल हो गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार शुरू होने से पूर्व युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुधारा क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी 25 वर्षीय अरुण पुत्र राम स्वरूप के रूप में हुई। युवक बाइक से खलीलाबाद की ओर जा रहा था। आंधी में पेड़ गिरने से दबकर हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की, जिसकी वजह से शव परिजनों को सौंप दिया गया।


चौकी इंचार्ज ने बताया कि शनिवार की रात एक डीसीएम चालक अनियंत्रित होकर भुजैनी पुल के ऊपर आगे चल रही ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रेलर तो चला गया, लेकिन डीसीएम का चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर तत्काल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। केबिन को कटवा कर घायल चालक को बाहर निकलवाया और उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। घायल चालक 25 वर्षीय रिकेश पुत्र रामफेर निवासी आगरा बताया गया। घायल चालक मैनपुरी जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments