24 मई, 2021 आजमगढ़। कोरोना महामारी की रोकथाम और जागरूकता को देखते हुए आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र के गांवों में मास्क और पीपीई किट का वितरण किया गया. वितरण के दौरान राजीव यादव, कारवां के एडवोकेट विनोद यादव, बांकेलाल और केशव यादव मौजूद रहे. निजामाबाद के बेगपुर आइमा, सेंटेरवा, पहलेजाबाद, सकूरपुर, बारीखास, मंजीरपट्टी में मास्क और पीपीई किट का वितरण किया गया।
गांव में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए मास्क पहनने के साथ-साथ गांव के सेनेटाइजेशन पर जोर दिया गया. टेलीमेडिसिन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया की सिमटेम आने के बाद निकटवर्ती डॉक्टर से परामर्श लें और कोई विशेष परेशानी में हमारे साथी डॉक्टर से टेलीफोनिक परामर्श भी कर सकते हैं।
ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए कुछ गांवों को केंद्रित करते हुए ऐसी टीम बनाने पर भी जोर दिया गया जिनको ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करा दिया जाए तो वे लोगों की मदद कर सकें. कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सेन्टरवा बाजार के स्थानीय डॉक्टरों को भी पीपीई दी गई. गांव में अंतिम संस्कार के दौरान किसी भी संक्रमण से बचने के लिए भी पीपीई किट दी गयी।
बांकेलाल यादव ने कहा कि जिन गांवों में भी मास्क, पीपीई किट और दवाओं की जरूरत है वे हमें बताएं हम उन तक पहुंचाएंगे।
बांकेलाल सम्पर्क सूत्र- 7318411333
0 Comments