अम्बेडकरनगर: नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से जहाँगीरगंज थाना प्रांगण मे थाना अध्यक्ष व ट्रस्ट के टीम द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया, पर्यावरण दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ ने कहा प्रकृति से हम कितना कुछ लेते हैं, लेकिन बदले में हम क्या देते हैं?
प्रदूषण, कई बड़े शहरों में आज पॉल्युशन लेवल इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मोईन ने कहा पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का वक्त आ गया है अपने आसपास स्वच्छ और हरा भरा बनाएं और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।
ट्रस्ट के चेयरमैन ने सभी से अपील करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया ! इस मौके समाजसेवी मोहम्मद रेहान ,हेड कांस्टेबल करुणा शंकर मिश्रा, कांस्टेबल चन्द्र भूषण भारती, मौलाना सुभानी , मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद उमेर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: जुल्फिकार खान फैज़ी
0 Comments