Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी को अनलॉक का इंतजार

संतकबीरनगर। कोरोना संक्रमण के मामले घटने के साथ ही शासन के निर्देश पर सप्ताह में पांच दिन अनलॉक घोषित कर दिया गया है। रेस्टोरेंट, होटल सहित अन्य दुकानें सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलने भी लगी है, लेकिन पूर्वांचल की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी बरदहिया बाजार को अब भी अनलॉक का इंतजार है। इससे यहां पर कारोबार करने वाले पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के व्यापारियों के साथ ही बुनकरों की रोजी-रोटी छिन गई है।


बरदहिया बाजार में सप्ताह में दो दिन रविवार व सोमवार को बाजार लगता है। यहां पर पूर्वांचल के आंबेडकरनगर, फैजाबाद, आजमगढ़, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर सहित कानपुर से भी बड़ी संख्या में व्यापारी कारोबार के लिए आते रहे हैं। इसके साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बुनकर भी इसी मंडी पर निर्भर हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने इस मंडी को बंद करा दिया है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित यहां के लोकल व्यापारी हैं।

यहां काम करने वाले मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं और उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं। शासन ने सप्ताह में पांच दिन अनलॉक कर दिया है, लेकिन शनिवार व रविवार को लॉक डाउन लगा हुआ है। ऐसे में रविवार को तो लॉकडाउन के कारण बरदहिया बाजार पूरी तरह से बंद रहता है, जबकि अभी तक अनुमति न मिलने से सोमवार को भी बरदहिया बाजार में दुकानें नहीं खुल रही है।



बुनकर नेता ने मंडी खोलने की मांग की
बुनकर नेता मो. इसहाक अंसारी ने कहा कि बरदहिया बाजार से कई परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। अब कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं, ऐसे में इस मंडी को खोल दिया जाना चाहिए ताकि व्यापारियों व बुनकरों की परेशानी दूर हो सके।

Post a Comment

0 Comments