धनघटा क्षेत्र के भोतहा गांव निवासी 65 वर्षीय रामफेर ने बताया कि वह बेटे नरेंद्र प्रताप उर्फ पप्पू के साथ सोमवार को बाइक से पौली स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में रकम निकालने आए थे।
उन्होंने बैंक से 40 हजार रुपये निकाले और फिर बेटे के साथ बाइक से घर चल दिए। अभी पौली पुलिस चौकी के ठीक सामने पहुंचे ही थे, उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश पीछा करके पहुंच गए। उनकी बाइक के आगे-पीछे करके बाइक सवार रास्ता रोक लिया। अभी दोनों कुछ समझते एक बदमाश ने उनके कुर्ते की जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए।
जब तक बेटा शोर मचाता ,तब तक बदमाश रामपुर- बारहकोनी की ओर से तेजी के साथ बाइक से भाग निकले। सूचना पर सीओ अंबरीष भदौरिया, एसओ रोहित प्रसाद और पौली चौकी इंचार्ज मनोज पटेल मौके पर पहुंच गए। पीड़ितों से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस चौकी और आस-पास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस ने खंगाले, लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ अंबरीष भदौरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
0 Comments