संत कबीर नगर । उ०प्र० के संत कबीर नगर जिले के वार्ड संख्या 30 से सबसे कम उम्र में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीत कर युवाओं के दिलों की धङकन बन चुके धनघटा क्षेत्र के पौली निवासी जावेद आलम का आज जन्म दिन है।
जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम ने बताया कि सुबह से शुभचिंतको, मित्रों एवं समर्थकों ने बधाई संदेश और काॅल के द्वारा अपने आशीर्वाद से नवाज़ा है।
रात 12 बजे से ही जो बधाई का दौर शुरू हुआ वो लगातार जारी है।
जावेद आलम ने इस मौके पर अपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों व समर्थकों का आभार प्रकट किया और कहा इस जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिये आप सबका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।
राजनीतिक करियर के बारे में जावेद आलम ने कहा जनता की सेवा ही परम धर्म है पार्टी मायने नहीं रखती मैं व्यक्तिगत तौर पर हमेशा अपनों के लिये सुख-दुख में साथ मिलूंगा।
0 Comments