पुलिस विभाग के साथ साथ जिले के हर क्षेत्र में एसआई राममिलन यादव के गिरफ्तारी को लेकर गम्भीर चर्चा होने लगी। धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम करमा निवासी अब्दुल्लाह खान ने एण्टी करप्शन से शिकायत किया था। उनका आरोप है कि मारपीट के एक मामले में विवेचना के दौरान चार्जशीट लगाने के लिए वादी से 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे ।
गोरखपुर की एण्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । फिलहाल एसआई राम मिलन यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिले के पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है । एंटी करप्शन टीम ने मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्रा के नेतृत्व में पकड़ा गया है। एसओ महुली धर्मेन्द्र कुमार सिंह भी मय फोर्स कोतवाली खलीलाबाद पहुंच गए। जबकि पता चला है कि मुखलिसपुर और नाथनगर में टीम को रोकने का असफल प्रयास किया गया था लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है।
0 Comments