Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: धनघटा थाना का दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, क्षेत्र में मचा हङकंप

संत कबीर नगर: धनघटा थाने में तैनात दरोगा राम मिलन यादव को दस हजार रुपए घूस लेते एण्टी करप्शन गोरखपुर की टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ उनके आवास से पकड़ लिया। एसआई की गिरफ्तारी होते ही धनघटा थाने समेत जिले के पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। धनघटा थाने में तैनात एसआई राम मिलन यादव को एण्टी करप्शन की टीम ने आवास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के समय एसआई राम मिलन यादव बनियान पहने हुए थे और तौलिया लपेटकर बैठे हुए थे। एसआई के गिरफ्तारी की खबर जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई ।

पुलिस विभाग के साथ साथ जिले के हर क्षेत्र में एसआई राममिलन यादव के गिरफ्तारी को लेकर गम्भीर चर्चा होने लगी। धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम करमा निवासी अब्दुल्लाह खान ने एण्टी करप्शन से शिकायत किया था। उनका आरोप है कि मारपीट के एक मामले में विवेचना के दौरान चार्जशीट लगाने के लिए वादी से 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे ।


गोरखपुर की एण्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । फिलहाल एसआई राम मिलन यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिले के पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है । एंटी करप्शन टीम ने मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्रा के नेतृत्व में पकड़ा गया है। एसओ महुली धर्मेन्द्र कुमार सिंह भी मय फोर्स कोतवाली खलीलाबाद पहुंच गए। जबकि पता चला है कि मुखलिसपुर और नाथनगर में टीम को रोकने का असफल प्रयास किया गया था लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो सकी है।



Post a Comment

0 Comments