Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: पौली में बैठक कर AIMIM ने संगठन विस्तार एवं चुनाव रणनीति पर की चर्चा

संत कबीर नगर: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है यूपी में सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों‌ में जुट गयी हैं।

इसी क्रम में आज पौली में न्यू नेशनल मार्किट में हुई बैठक में AIMIM पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. शफीक की मौजूदगी में पार्टी को मजबूत करने पर विचार हुआ साथ  ही विधानसभा चुनाव मजबूती से लङने का संकल्प लिया गया।


इस अवसर पर मुख्य महासचिव वसीम खान वसीम, धनघटा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल हफ़ीज़, अब्दुल हादी, पौली ब्लॉक अध्यक्ष अहसान खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष फरहान खान, जिला महासचिव बाबूलाल गौतम, पौली ब्लॉक महासचिव ज़करिया पठान, कोषाध्यक्ष कैश खान, गुलाम नबी इद्रीशी वार्ड नं. 28 जिला पंचायत प्रत्याशी AIMIM, इश्तियाक शेख़ ऊर्फ सोनू भाई ब्लॉक महासचिव पौली,अनस सिद्दीकी, अम्मार सिद्दीकी, व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments