संतकबीरनगर: जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, सपा ले दिग्गज नेता केडी यादव सहित सपा के विभिन्न कार्यकताओं ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर सौंपा ज्ञापन। इस दौरान राहुल यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं वार्ड नंबर 29 से पंचायत सदस्य प्रतिनिधि है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की मेरे खिलाफ धनघटा थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी के अनुसार पता चला कि दिनांक 5 अगस्त 2021 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव गांव में अन्य महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित था।
इसी क्रम में विकासखंड पाली के बरगदवा गांव में भी कार्यक्रम आयोजित जिसका आयोजन गांव के कोटेदार व भाजपा के नेताओं द्वारा था उक्त कार्यक्रम में आयोजक द्वारा बार बालाओं को बुलाकर अश्लील गानों पर नृत्य कराया जा रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देश के कई प्रसिद्ध टीवी चैनलों पर वायरल होने लगा जिससे भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा उजागर होने लगा अपनी कारगुजारी का छिपाने के लिए भाजपा के विधायक और राज्य मंत्री प्रतिनिधि नरेंद्र पांडे द्वारा मेरे ऊपर बरगदवा गांव के प्रधान कृष्ण जीवन यादव मोहन यादव,एमएलसी आनंद भदौरिया समेत 3 पत्रकार साथी एवं एक अज्ञात पर उक्त कार्यक्रम को कराने एवं अश्लील वीडियो को वायरल करने तथा योगी मोदी व भाजपा की छवि धूमिल करने के आरोप में धनघटा थाने में चारा 188,505 (2),67,3 और 51B के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
जबकि दिनांक 5 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित साइकिल रैली में मैं खलीलाबाद तहसील मुख्यालय पर मौजूद था मेरे साथ जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव वह कई गणमान्य नेतागण मौजूद थे उक्त मामला पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है और मेरे ऊपर राजनीतिक द्वेष वश मुकदमा कराया गया जबकि उक्त कार्यक्रम से दूर-दूर तक मेरा कोई लेना देना नहीं है उक्त कार्यक्रम के आयोजक के बारे में पूरी जांच कराई जाए कि कौन-कौन लोग कार्यक्रम में शामिल थे जांच करके उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो वह निर्दोषों का नाम मुकदमे से निकाला जाए।
0 Comments