पंजाब के जिला मलेरकोटला के गांव जीतवाल कलां के जगमैल सिंह और उनके परिवार एवं गांव के हिंदू-सिख भाइयों ने आज आपसी भाईचारा की जिंदा मिसाल पेश करते हुए गांव के मुस्लिम परिवारों को मस्जिद बनाने के लिए गांव के बिलकुल बीच में पड़ी कुछ परिवारों की खानदानी जमीन मस्जिद को दान करदी।
इस मस्जिद की नींव पत्थर लुधियाना से विशेष रूप से आए पंजाब के नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने रखाी।
इस अवसर पर जगमेल सिंह, मुजामिल अली खान शैरवानी, साहिबजादा नदीम अनवर खान, कवलप्रीत बराड, वा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments