Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

सिनेमा जगत: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम

छोटे एवं बड़े पर्दे के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 08 अगस्त 2021 को निधन हो गया है। वे 63 साल के थे. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अनुपम श्याम ओझा पिछले साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।अनुपम श्याम आईसीयू में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

अनुपम श्याम के ठीक होने के बाद उनकी नियमित रूप से डायलिसिस करवाई जा रही थी। इस साल यानी 2021 में टीवी सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा के सीजन 2 लॉन्च होने पर वह काम पर वापस आ गए थे।

ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से मशहूर

अभिनेता को टेलीविजन और फिल्मों में एक कई लोकप्रिय पात्रों को चित्रित करने के लिए जाना जाता था. अभिनेता को मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वो प्रतिज्ञा 2 में काम भी कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments