Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

अम्बेडकर नगर: भाजपा नेता के अपहरण में फंसे पूर्वमंत्री और ब्लाक प्रमुख

अंबेडकरनगर : भाजपा नेता तेजस्वी जायसवाल को असलहा के बल पर अपहृत करने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने नामजद समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त वाहन व असलहा भी बरामद हुआ है। कटेहरी के विधायक एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, टांडा के ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा और पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा पर घटना की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गत बुधवार की रात सवा दस बजे कोतवाली टांडा के मुबारकपुर मुहल्ले के तेजस्वी जायसवाल अपने मित्र सूरज यादव के साथ बाइक से घर जा रहे थे। थिरुआ पुल के निकट फा‌र्च्युनर ने बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया। वहीं, पीछे चल रही मारुति कार से तीन चार लोग उतरे और भाजपा नेता पर पिस्टल लगाकर अपहरण कर अज्ञात स्थान पर एक कमरे में ले गए। यहां हाकी आदि से पिटाई की। इसके बाद मेडिकल कालेज के निकट छोड़ कर भाग गए। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा के पुत्र अमन वर्मा, आजाद वर्मा को नामजद करते हुए गोलबंद होकर मारपीट, प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों को पकड़ने में जुटी थी।


इसके लिए सर्किल की चारों थानों के एसओ व स्वाट टीम को लगाया गया है। लखनऊ के कठौता चौराहा से पुलिस ने नामजद आरोपित अमन वर्मा, आजाद वर्मा, इब्राहिमपुर थाने के आशीष वर्मा, थाना बसखारी के गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन और पिस्टल बरामद कर अमन वर्मा के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा अंकित किया गया है।

कटेहरी के विधायक एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा और पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा का नाम साजिशकर्ता के रूप में शामिल किया है।

Post a Comment

0 Comments