विधानसभा चुनावों को लेकर AIMIM की तैयारियां तेज़
संत कबीर नगर: विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सियासी पार्टियों ने अपनी ताक़त झोंकनी शुरू कर दी है जिसके मद्देनज़र AIMIM संत कबीर नगर भी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये किसी से पीछे नहीं रहना चाहती और सदस्यता कैम्प लगाकर लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं।
इसी क्रम में आज मेंहदावल के साईं बड़ारा गांव में AIMIM ने सदस्यता कैंप लगाया जिसमें मुख्य रूप से इरशाद आलम, जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम, रोहित सिंह, वली उल्लाह नदवी, मजहर अली, अब्दुस सलाम, नसीम अंसारी विधानसभा अध्यक्ष, अहमद, शहाबुद्दीन आदि उपस्थित रहे जिसमें सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ली।
0 Comments