दिल्ली में हुये जघन्य राबिया सैफी के बलात्कार व हत्याकांड के खिलाफ आज यूपी के संत कबीर नगर में भी आवाज़ उठायी गयी।
AIMIM संत कबीर नगर ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरशाद आलम के नेतृत्व में राबिया सैफी बलात्कार एवं हत्याकांड के खिलाफ ज़िले के आज़ाद चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरशाद आलम ने कहा कि AIMIM हमेशा से मजलूमों के साथ है चाहे वो किसी भी धर्म समुदाय से संबंधित हो हम हमेशा मजलूमों की आवाज़ उठाते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरशाद आलम, वार्ड संख्या 30 से जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम सहित अन्य पदाधिकारी व सैंकङों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments