Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

लुधियाना: गाने में रसूल शब्द इस्तेमाल करने पर पंजाबी गायक एमी विर्क और जानी ने मांगी माफी

पंजाबी फिल्म सुफना के गीत कबूल है में रसूल शब्द का इस्तेमाल कर विवादों में आए पंजाबी अभिनेता एमी विर्क और जानी ने सोमवार को लुधियाना की जामा मस्जिद में मौलाना उस्मान लुधियानवीं से मुलाकात कर समाज से माफी मांगी। बता दें कि रसूल शब्द के इस्तेमाल पर मुस्लिम समुदाय ने लुधियाना की जामा मस्जिद में विरोध जताया था। 

लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद से विरोध के बाद पूरे पंजाब में इस शब्द का विरोध हुआ। कई जगह पर पंजाबी गायक व अभिनेता एमी विर्क और जानी के खिलाफ शिकायत भी की गईं। लुधियाना की जामा मस्जिद से नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवीं ने यह तक एलान कर दिया था कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई न हुई तो उन्हें सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसके बाद ही इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी गई थी। 

नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवीं ने बताया कि सबसे पहले जसनूर नामक लड़की की ओर से ध्यान दिलाने के बाद इस मामले में प्रेसवार्ता की गई थी। इसके साथ ही जामा मस्जिद लुधियाना से एलान किया गया था कि एमी विर्क और जानी अपनी गलती सुधारें। इस मामले को लेकर मालेरकोटला, पटियाला, व जालंधर में रोष प्रदर्शन भी हुए।  


यह मामला एमी विर्क के माफी मांगने के साथ ही खत्म हो गया। एमी विर्क ने नायब शाही इमाम से मुलाकात करके स्पष्ट किया कि सुफना फिल्म के गाने कबूल है में रसूल शब्द का इस्तेमाल अनजाने में हुआ। इसके लिए हमारी कोई गलत मंशा या नीयत नहीं थी। जानी ने कहा कि हम सभी का दिल से सम्मान करते हैं।
 

नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवीं ने कहा कि फिल्म की टीम का गलती मान लेना सही कदम है। उन्होंने कहा कि शरीयत और सामाजिक तौर पर इन दोनों ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में इन बातों का खास ध्यान रखने का वादा किया है। इसलिए अब इस मामले को खत्म समझा जाए। नायब शाही इमाम ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। अनेकता में एकता हमारी शान है।

Post a Comment

0 Comments