Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: दर्दनाक हादसे में एक ही गांव के तीन किशोर की मौत, सात घायल

दुधारा/संतकबीरनगर। मंगलवार को क्षेत्र के दसावां स्थित मोबाइल टॉवर के पास मोड़ पर बच्चों से भरी ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से जहां तीन किशोर की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घायलों को निजी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। एक साथ घायलों के पहुंचने से जिला अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई। इधर सूचना पर डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी, सीओ , एसडीएम, कोतवाल जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।





दुधारा क्षेत्र के बस्ती-बस्ता गांव से अलग-अलग वाहनों में सवार होकर लोग दिन में करीब डेढ़ बजे बेलहर कलां ब्लॉक के लोहरौली बाजार के जुलूस-ए मोहम्मदी में शामिल होने जा रहे थे। उसी जुलूस में शामिल होने के लिए एक ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर करीब 30 की संख्या में किशोर और बालक जा रहे थे। दुधारा-बेलहवा मार्ग पर दसावां गांव के पश्चिम मोबाइल टॉवर के मोड़ के पास जैसे ही लोग पहुंचे, वैसे ही तेज गति होने की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आगे की गाड़ी में जा रहे लोग और अगल-बगल के गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्राली के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। उसी बीच मौका देखकर ट्रैक्ट्रर चालक भाग निकला। हादसे में 12 वर्षीय तौहसीद पुत्र शाबिर अली की मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय अहमद फैज पुत्र मोहम्मद खालिद, 19 वर्षीय गुरफान अली पुत्र अमीर उल्लाह, 10 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पुत्र वाहिद, नौ वर्षीय मोहम्मद सैफ पुत्र नसीर अहमद, 15 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान पुत्र अकबर हुसैन, आठ वर्षीय अरमान पुत्र जाहिद अली, 15 वर्षीय मोहम्मद जैद पुत्र रसीद अहमद , 12 वर्षीय मोहम्मद कैफ अली पुत्र बसीर अहमद, 17 वर्षीय अहमद कमर पुत्र मोहम्मद हारून आदि घाल हो गए। ग्रामीणों ने निजी वाहनों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने तौहसीद को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अरमान, आरिफ, अली मोहम्मद शैफ और सुल्तान को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बस्ती-बस्ता गांव के प्रधान जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ले जाते दौरान रास्ते में घायल सुल्तान और आरिफ की भी मौत हो गई। देर शाम दोनों के परिजन शवों को लेकर पोस्टमार्ट हाऊस पहुंच गए। इधर सूचना पर डीएम दिव्या मित्तल,एसपी डॉक्टर कौस्तुभ, एडीएम मनोज कुमार सिंह,एएसनी संतोष कुमार सिंह, सीओ अंशुमान मिश्र, एसडीएम नवीन श्रीवास्तव, कोतवाल अनिल कुमार,चौकी इंचार्ज रजनीश राय आदि मौके पर पहुंच गए। डीएम ने डॉक्टरों से घायलों के बारे में पूछताछ किया और वार्ड में पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल जाना।


Purvanchal Times को यूट्यूब पर Subscribe करें

Post a Comment

0 Comments