Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: चुनावी आचार संहिता लगते ही चुनावी बैनर पोस्टर पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

 ■ होर्डिंग और बैनरों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर



 ■ शहर और कस्बों में अभियान चलाकर हटाई जा रही प्रचार सामग्री

रिपोर्ट: अतहरुल बारी 

संतकबीरनगर।  विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया।  साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

मेंहदावल कस्बे में एस आई रामेश्वर प्रसाद व एस आई जुबेर अली सहित अन्य पुलिसकर्मियों एवं राजस्व कर्मियों के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने रोडवेज, अटल चौक,  अंजहिया बाजार, ठाकुर द्वारा, समेत सभी स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनरों को उतरवाया गया। साथ ही विद्युत पोलो पर लगाये गए सभी बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है।

इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि अब कोई भी राजनीतिक पोस्टर नही लगाए जाएंगे। धनघटा तहसील क्षेत्र में राजस्व कर्मी व थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक की अगुवाई में हैसर, महुली, नाथनगर, धनघटा आदि कस्बों से चुनावी पोस्टरों को हटवाया जा रहा है। सभी को चेताया गया कि किसी भी दशा में चुनावी प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर आदि न लगाएं। चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम योगेश्वर सिंह ने कहा कि अब बिना अनुमति के प्रत्याशी कोई ही प्रचार कार्य न करें।

Post a Comment

0 Comments