Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

UP में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कालेज, अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

उत्तर प्रदेश राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है. दरअसल सरकार ने पहले राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है. बता दें कि राज्य में सबसे पहले सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था वहीं इसे बाद में आगे की कक्षाओं और कॉलेजों के लिए भी लागू कर दिया गया था बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।


कोरोना के प्रदेश में इतने एक्टिव केस

बता दें कि प्रदेश में शनिवार को बीते 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 95 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को 24 घंटे में रेकॉर्ड 16,016 केस आए थे।


राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की ये है संख्या
उत्तर प्रदेश- देश से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में टीके की दोनों 22,59,26,829 डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 13,63,67,212 पहला डोज शामिल है. वहीं प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के को-मॉर्बिड वाले बुजुर्गों को एहतियाती डोज लगाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments