बलिया: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने लिये दमदार प्रत्याशी का चयन कर रहीं हैं तो वहीं AIMIM पार्टी ने एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दे दिया जिससे सियासी गलियारों में तहलका मच गया।
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बलिया के फेफना विधानसभा से जिस प्रत्याशी को टिकट दिया वो पूर्व में भाजपा का सदस्य रह चुका है और भाजपा के प्रचार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेता रहा है।
शमीम अंसारी उर्फ भोला ने तबलीगी जमात, मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दिये हैं।
हालांकि जब ये बात असदुद्दीन ओवैसी तक पहुंची तो पार्टी ने एक घंटे में शमीम अंसारी का टिकट काट दिया लेकिन सोचनीय विषय ये है कि क्या शमीम अंसारी को टिकट देने से पहले प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रत्याशी के बारे में कोई जानकारी नहीं ली?
रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम
0 Comments