संत कबीर नगर जनपद की खलीलाबाद सीट इस समय जिले की सबसे चर्चित सीट बनी हुई है जहां एक दिन पहले पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ॰ अय्यूब के समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी ने जिले का सियासी तापमान बढ़ाया तो वहीं कल आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी प्रमुख चन्द्र शेखर आजाद ने डॉ॰ अय्यूब के साथ रोड शो किया और अय्यूब के समर्थन में वोट की अपील की।
हालांकि इस रोड शो के दौरान जहां सियासी पारा आसमान पर चढ़ा रहा तो वहीं आम जन को बेहद मुश्किलों का सामना करना पङा क्योंकि ट्रैफिक जाम हो जाने की वजह से राहगीरों को अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिये घंटो परेशानी का सामना करना पङा।
डॉ॰ अय्यूब के इस रोड शो में कोरोना गाइडलान की भी जमकर धज्जियां उङीं।
हालांकि डॉ॰ अय्यूब के समर्थन में दिग्गजों के उतरने से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के समर्थकों का उत्साह चरम पर है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अय्यूब दोबारा खलीलाबाद से लखनऊ विधानसभा का रास्ता तय करेंगे।
Report: Mohammad Naseem
0 Comments