संतकबीरनगर में छठें चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
शनिवार को स्ट्रांग रूम से बॉक्स बदलने की सूचना पर भड़के मेहदावल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयचंद उर्फ जयराम पांडेय भड़क उठे और मौके पर जाकर इसकी जांच कराने की मांग किया। विपक्षी दलों के नेताओं में खलबली मच गई। डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डा. कौस्तुभ, एडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद नेताओं से बातचीत किया और उनकी बात सुनने के बाद उनके आरोपों को खारिज करते हुए सस्ट्रांग रूम के बाहर जिस बॉक्स को बदलने की बात कही जा रही थी। उसका निरीक्षण कराया, जब वहां पर अधिकारियों के साथ प्रत्याशी पहुंचे और देखे तब मामला शांत हुआ।
वह ईवीएम मशीनों के खाली बॉक्स थे
जो बदलने की बात कही जा रही थी। वह ईवीएम मशीन की खाली बॉक्स थी, जिसमे मशीनें रखी जाती है। इसके बाद प्रत्याशी संतुष्ट हुए और स्ट्रांग रूम गेट के बाहर टेंट लगाकर रखवाली करने हेतु बैठने की अनुमति लिया। सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ा पहरा लगाया हुआ है। आपको बता दें कि स्ट्रांग रूम तक जाने की प्रशासन ने किसी को भी अनुमति नहीं दिया है। सपा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने कहा कि प्रशासन से मुझे निष्पक्ष मतगणना की उम्मीद है, लेकिन भाजपा सरकार कुछ भी करवा सकती है इस से मुझे डर भी है।
स्ट्रांग रूम के आसपास लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व एसपी डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल/स्ट्रांगरुम व रखे गए ईवीएम/वीवीपैट का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटो, सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा ईवीएम की सुरक्षा पूरी सतर्कता से किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
0 Comments