Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

SRK Plus: OTT की दुनिया में धमाल मचाएंगे शाहरुख खान, अपना प्लेटफॉर्म करेंगे लॉन्च

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस को एक के बाद एक तोहफा दे रहे हैं. हाल ही में शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान का रिलीज डेट बताया था. अब एक्टर कुछ नया करने जा रहे है. किंग खान अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म 'एसआरके+' लॉन्च करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. अब इसमें क्या नया होने वाला है, ये जानने के लिए उनके चाहने वालों को इंतजार करना होगा।



शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में.' इसमें एक्टर की तसवीर है और वो थम्सअप करते दिख रहे है. उन्होंने सन ग्लासेस लगाया हुआ है और काफी कूल लग रहे है. इसमें उनके ओटीटी प्लेफॉर्म का नाम 'एसआरके+' लिखा हुआ है. एक्टर के इस ट्वीट से उनके चाहने वाले काफी खुश है।

सलमान खान ने दी शाहरुख को बधाई

सलमान खान ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया. इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. Congrats अपने नए OTT ऐप SRK+ के लिए।'



फिल्म पठान इस दिन होगी रिलीज

हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिलीज डेट समाने आया था. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी शाहरुख के साथ होंगे. मूवी हिन्दी भाषा के साथ- साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी. पिछले बार एक्टर फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।



शाहरुख के बच्चे करने वाले हैं डेब्यू

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर राइटर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए शो लिख रहे है. वहीं, किंग खान की बेटी सुहाना एक्टिंग की दुनिया में जल्द ही कदम रखने वाली है. सुहाना 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं और इसका निर्देशन जोया अख्तर करेंगी।

Post a Comment

0 Comments