Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: सोनम कुमार बने जनपद के नये पुलिस अधीक्षक, अपराधों पर अंकुश लगाना सबसे बङी चुनौती

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में आज कल आये दिन कोई ना कोई अपराधिक घटना घटित हो रही है।

ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश के दर्जनों आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जिसमें एक नाम संत कबीर नगर जनपद के पुलिस कप्तान डॉ॰ कौस्तूभ का भी है जिन्हें अब महाराजगंज की कमान सौंपी गयी है तो वहीं गोरखपुर से ट्रांसफर होकर इंजीनियर सोनम कुमार जिले के नये कप्तान बनें हैं।

साल 2016 बैच के आईपीएस सोनम कुमार को शासन ने जिले का नया कप्तान बनाया है। बिहार के रहने वाले इंजीनियर सोनम कुमार की शिक्षा दीक्षा दिल्‍ली से हुई है। साल 2016 में आईपीएस में चयन के बाद से ही वे पुलिसिंग को स्‍मार्ट बनाने के लिए कुछ न कुछ नया सोचते रहते हैं।



हालांकि जनपद में अपराध का बोलबाला है और नये पुलिस कप्तान के सामने सबसे बङी चुनौती है संत कबीर नगर में घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाना।



लेकिन अपराधियों पर नये कप्तान का असर या यूं कहें डर कितना होगा ये वक्त तय करेगा।

रिपोर्ट: मोहम्मद नसीम

Post a Comment

0 Comments