Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

संत कबीर नगर: पुलिस की पहल पर हुई प्रेमी-प्रेमिका की शादी, दोनों ने लिए सात फेरे

बखिरा। पुलिस की पहल से शनिवार को प्रेमी-प्रेमिका की शादी बखिरा स्थित भंगेश्वरनाथ शिवमंदिर में संपन्न हुई। दोनों पक्षों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे के साथ दुल्हन विदा होकर सुसराल गई। पुलिस की इस पहल की लोगों ने तारीफ की।

गोरखपुर के गीडा क्षेत्र के अमटौरा गांव निवासी 25 वर्षीय सहदेव उर्फ झीनक पुत्र गंगाधर की बहन की शादी बखिरा क्षेत्र के महला गांव में कुछ वर्ष पहले हुई थी। सहदेव अपनी बहन के घर आने-जाने लगे।

करीब एक साल पहले मिलते-जुलते सजातीय महला गांव की रहने वाली 19 वर्षीय राजनंदनी और सहदेव एक-दूसरे के करीब आ गए। दोनों छिप-छिप कर एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। कुछ दिनों बाद प्रेमिका के परिजनों को इसकी जानकारी हुई। उसके बाद परिजन उस पर नजर रखने लगे। इसके बाद भी दोनों मोबाइल से बातचीत करते रहे। प्रेमी की यह हरकत प्रेमिका के घर वालों को पसंद नहीं थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हो चुकी थी। बाद में दोनों पक्षों को लोगों ने समझाया बुझाया। प्रेमी-प्रेमिका शादी करना चाहते थे।



 यह बात पुलिस तक पहुंची। चौकी इंचार्ज बखिरा हरेंद्र पाठक ने शनिवार को दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया और बातचीत की। चौकी इंचार्ज हरेंद्र की पहल से दोनों पक्ष शादी को रजामंद हो गए। शाम को बखिरा स्थित भंगेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी संपन्न हुई। शादी मेंबैंड बाजा की धुन पर लोग थिरके भी।

Post a Comment

0 Comments