Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

बिजली बिल का 6.95 करोड़ बकाया दबाए बैठे हैं संत कबीर नगर के सरकारी विभाग

संत कबीर नगर जिले का बिजली विभाग अपना बकाया वसूल करने के लिए परेशान है। समय-समय पर जमा कराने के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं। वहीं जिले की प्रशासनिक मशीनरी चलाने वाले सरकारी विभागों ने ही बिजली बिल का 6.95 करोड़ बकाया दबा रखा है। यह धन अगर विभाग को मिल जाए तो विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के कई कार्य हो सकते हैं। इसकी वसूली के लिए बिजली विभाग के अधिकारी विभागों से सम्पर्क कर जमा कराने का प्रयास कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिले के तीन बड़े बकाएदारों में दो केन्द्र सरकार के विभाग दूरसंचार व रेलवे हैं। तीसरा प्राथमिक शिक्षा विभाग है। दूर संचार विभाग पर 2.46 करोड़ का बकाया है। वहीं प्राथमिक शिक्षा विभाग पर 1.48 करोड़ का बकाया है। रेल विभाग पर 1.11 करोड़ का बकाया है।

विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो टॉप टेन बड़े बकाएदार विभाग हैं उनमें दूर संचार विभाग पर 2 करोड़ 46 लाख 54 हजार, प्राथमिक शिक्षा विभाग पर 1 करोड़ 48 लाख 30 हजार, रेल विभाग पर 1 करोड़ 11 लाख 26 हजार, स्वास्थ्य विभाग पर 98.08 लाख, समाज कल्याण विभाग पर 18.93 लाख, नगर विकास विभाग पर 17.82 लाख, पुलिस विभाग पर 9.97 लाख, परिवहन विभाग पर 6.30 लाख, न्याय विभाग पर 5.52 लाख, पंचायत राज विभाग पर 5.51 लाख, जिला प्रशासन पर 5.14 लाख रूपए बकाया हैं।

जिन विभागों में सबसे कम बकाया है उनमें सबसे कम वन विभाग पर 02 हजार रूपए हैं। डाक विभाग व सूचना विभाग पर 04-04 हजार, ऋण सेवा तथा अन्य व्यय विभाग पर 07 हजार, बाट माप विभाग पर 08 हजार व खाद्य एवं रसद विभाग पर 09 हजार रूपए बकाया है। सभी बकाएदार विभागों से सम्पर्क कर विभाग बकाया जमा कराने के लिए प्रयासरत है।

एक्सईएन, खलीलाबाद आरके सिंह ने बताया कि जिले के सभी विभागों से बकाया जमा कराने के लिए अधिकारियों से बराबर संपर्क किया जा रहा है। बैठकों के दौरान भी डीएम भी सभी विभागों को बिल जमा कराने का निर्देश दे चुकी हैं। ये बकाया रकम मिल जाए तो जिले में बिजली सुधार के कई कार्य हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments