मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से बरेली की ओर आ रही एंबुलेंस डिवाडर पार करके दूसरी ओर आ गई, जिसके चलते वह डीसीएम से टकरा गई. आशंका जताई जा रही है कि एंबुलेंस ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया हो, जिसके चलते ये भीषण हादसा हुआ. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी, डीएम सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि एंबुलेंस सवार लोग कहां के थे और कहां जा रहे थे।
सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है."
0 Comments