संतकबीरनगर: सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के प्रयास से खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 2 दर्जन से अधिक गांवों को मॉडल बनाया जाएगा। इसके लिए गांवों की ड्रोन से विडियोग्राफी कराई जा रही है। सभी गांवों में सड़क, सीवर, नाली, स्कूल, मार्केट, पार्क, खेल मैदान समेत अन्य शहरी सुविधा मुहैया कराएगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा मॉडल गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है।
इन ग्राम पंचायतों में सभी विकास कार्यों और शासन की ओर से संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या आदि के बारे में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को रंगीन बुकलेट बनाकर तीन दिन के अंदर जमा करने के लिए कहा गया है। इससे योजनाओं की प्रगति की जानकारी हो सकेगी। फिर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए सभी को कार्य करना होगा। 100 दिन में सभी विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। ताकि ग्राम पंचायत को मॉडल गांव बनाया जा सके। इससे अन्य गांव को प्रेरणा मिलेगी। ये मॉडल गांव अन्य गांवों के लिए नमूना होंगे।
इन गांवों को मॉडल गांव बनाया जाएगा
खलीलाबाद ब्लॉक- निहिया खुर्द, उमरी खुर्द, मैनसिर, तामा, नमवा सेमरियावां ब्लॉक- सेहुड़ा, कोइलसा, सोनौरा गौसी, तिलजा, सेमरियावा
बेलहर ब्लॉक- बभनी, अमर ढोभा, भेला खर्ग, पकड़ी आराजी, देवकसा
पचेठी, औरंगाबाद, जंगल कला, रसहरा, आटा कला
0 Comments