Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

पंजाब के बलविंदर सिंह की रिहाई काे शाही इमाम आए आगे, सऊदी क्राउन प्रिंस काे अरबी भाषा में भेजा पत्र

लुधियाना । जामा मस्जिद के शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के नाम एक पत्र भेजा है। इसमें सजा-ए-मौत के कैदी पंजाब के बलविंदर सिंह के लिए माफी की अपील की गई है। इसकाे लेकर शाही इमाम ने अरबी भाषा में एक पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा है। उन्होंने कहा कि सभी पंजाबियों को एकजुट होकर श्री मुक्तसर साहिब के गांव मल्लन निवासी बलविंदर सिंह की रिहाई के लिए परिवार की मदद करनी चाहिए।

शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने बताया कि जामा मस्जिद की तरफ से अरबी भाषा में सऊदी के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान को अपील कर बलविंदर सिंह काे माफी की मांग की है। शाही इमाम ने कहा कि पवित्र कुरान शरीफ में एक बेगुनाह इंसान के कातिल को पूरी इंसानियत का कत्ल बताया गया है और कुरान शरीफ में ब्लड मनी (कसास) लेकर कातिल को रिहा करने की बात के साथ-साथ यह भी हुक्म दिया गया है कि अगर पीड़ित के घर वाले कातिल को माफ कर दें तो यह सबसे नेकी का काम है।

शाही इमाम ने कहा कि हम सऊदी सरकार के साथ-साथ कत्ल होने वाले व्यक्ति के घर वालों से भी अपील करते हैं कि वह माफी का ऐलान करके करें। शाही इमाम ने कहा कि लुधियाना जामा मस्जिद में कल शाम ही पता चला कि सिर्फ पांच दिन बाकी है, अगर ब्लड मनी ना दी गई तो सजा पर अमल हो सकता है। शाही इमाम ने कहा कि बलविंदर सिंह की सजा-ए-मौत का हुक्म ना सिर्फ रद किया जाए बल्कि उनको रिहा कर भारत भेज देना चाहिए।

2013 में लड़ाई के दौरान सऊदी अरब के युवक की हुई थी मौत

बलविंदर काम की तलाश में वर्ष 2008 में सऊदी अरब गया था। वहां वह एक कंपनी में काम करने लगा था। परंतु 2013 में उसकी व उसके एक अन्य पंजाबी साथी की सऊदी अरब के युवक से लड़ाई हो गई। जिसमें जख्मी हुए युवक की चार दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस पर अदालत ने बलविंदर को सजा सुनाई थी।


Post a Comment

0 Comments