सरकार द्वारा 1 जून से नये सिरे से राशन कार्ड बनाया जायेगा और इन सबके बीच राशन की पात्रता घोषित की गयी है।
ये होंगे नए नियम के तहत राशनकार्ड बनवाने के लिए पात्र
- खुद के नाम जमीन न हो।
- पक्का मकान न हो।
- भैंस, बैल, ट्रैक्टर-ट्रॉली न हो।
- मुर्गी पालन, गौ पालन आदि न करता हो।
- शासन की ओर से कोई वित्तीय सहायता न मिलती हो।
- बिजली का बिल न आता हो।
- जीविकोपार्जन के लिए कोई अजीविका का साधन न हो।
0 Comments