Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

अजब प्रेम की गजब कहानी: छात्रा को ले भागा अध्यापक

संत कबीर नगर जिले के धनघटा से गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोचिंग पढ़ाने वाला शिक्षक ही उस छात्रा को लेकर फरार हो गया, जिसे पढ़ाया करता था। इस बात का जानकारी तब सामने आई जब दोनों कहीं बाहर गए और वापस घर नहीं लौटे। छात्रा के परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने काफी खोजबीन की और बाद में पुलिस थाने में शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

शिक्षक किशन छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया

जानकारी के मुताबिक, महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय छात्रा को थाना क्षेत्र के कुशहवा-बाजार निवासी किशन पुत्र पराग नामक शिक्षक कोचिंग पढ़ाता था। शिक्षक किशन छात्रा के घर भी कोचिंग पढ़ाने के बहाने आता-जाता और उसी दौरान उसने छात्रा से मेलजोल बढ़ा लिया। आरोप है कि बीते 9 मई को शिक्षक किशन छात्रा को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। खोजबीन के बाद छात्र के बारे में जब परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने शिक्षक के विरुद्ध महुली पुलिस को लिखित प्रार्थनापत्र दिया। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बनी रही। अन्त में परेशान परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

परिजनों को मिल रही धमकी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महुली पुलिस ने बीते 14 मई को आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस छात्रा को बरामद नहीं कर सकी। दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक के परिजन छात्रा के परिजनों को आए दिन जानमाल की धमकी दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी शिक्षक का बचाव कर रही है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में पाक्सो एक्ट नहीं लगाया गया।

परिजनों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छात्र को जल्द से जल्द बरामद करने को गुहार लगाते हुए आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पूरे मामले में पूछे जाने पर सीओ धनपटा रामप्रकाश ने कहा कि छात्रा की बरामदगी को लेकर महुली पुलिस की शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments