Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

धनघटा: दो बहनों की शादी करने के बाद भाई ने ट्रेन से कटकर दी जान, तीन दिन पहले घर से बाइक लेकर निकला था

धनघटा थाना क्षेत्र के मरवट गांव निवासी 18 वर्षीय घर से लापता हुए युवक ने रेलवे ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। धनघटा थाना क्षेत्र के मरवट गांव निवासी 18 वर्षीय युवक हरिकेश पुत्र बुद्धिराम तीन दिन पहले सुबह-सुबह घर से बाइक लेकर निकला और घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। युवक के न मिलने पर इसकी लिखित शिकायत धनघटा थाने पर देते हुए बताया कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। सूचना मिलते ही धनघटा पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई। इसी बीच किसी ने रविवार को गांव के ही एक व्यक्ति के मोबाइल पर गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर कटकर आत्महत्या करने का वीडियो भेजा, जिसे देखकर ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

युवक के मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
युवक के मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था मृतक
घर से लापता हुआ रेलवे ट्रैक पर कटकर जान देने वाला मृतक युवक बुद्धिराम के बड़े बेटे 28 वर्षीय विजय और 22 वर्षीय दुर्गेश एवं बड़ी बहन 24 वर्षीय सरिता व छोटी बहन 20 वर्षीय कविता से छोटा था और भागीरथी इंटर कॉलेज पिड़िया बेलहरा में कक्षा 11 का छात्र था। वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार था जिसका इलाज गोरखपुर एक प्राइवेट चिकित्सालय में हो रहा था। परिजनों ने बताया कि अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है।


शादी की खुशियां मना रहा परिवार गम में डूबा

मई महीने में ही बुद्धिराम के घर में दो शादियां हुई। पहली बुद्धिराम की छोटी बेटी कविता की शादी 4 मई को गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र में संपन्न हुई। वहीं बेटे दुर्गेश की शादी धनघटा थाना क्षेत्र के बकैनिया पकड़ी गांव के नरचहा टोला गांव निवासी सुग्रीम यादव की बेटी नंदरानी के साथ 18 मई को संपन्न हुई। शादी के बाद बारात लेकर घर वापस पहुंचने के बाद 19 मई को मृतक हरकेश सुबह-सुबह बाइक लेकर घर से निकल गया और जब शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका और सीधे उसके मौत की सूचना आई।

Post a Comment

0 Comments