Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

यूपी के इस थाने में लगा पोस्टर- भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है, ये है हकीकत

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने थाने में जमकर हंगामा और धरना प्रदर्शन किया। यहीं नहीं भाजपाइयों ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। महिला को दुकान का कब्जा दिलाने लिए मेडिकल थाने पहुंचे थे भाजपाई। पुलिस के खिलाफ सैकड़ों भाजपाइयों ने की नारेबाजी।


यहीं नहीं भाजपाइयों ने दिवार पर थानेदार का विवादित बैनर भी लगा गए और थानेदार साहब को भनक तक नहीं लगी। इस बैनर पर लिखा हुआ है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है… थाना प्रभारी संतशरण सिंह..!!

पोस्टर हुआ वायरल तो मचा हड़कंप

थाने के मुख्य द्वार की दीवार पर लगाया गया ये बैनर जब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामले की भनक थाना प्रभारी साहब को लगी तो उनके हौश उड़ गए और आनन-फानन में बैनर को हटाया गया, लेकिन तब तक फोटो वायरल हो चुका था।

Post a Comment

0 Comments