Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

हज पर जाने वाले लोगों को किया गया प्रशिक्षित

संत कबीर नगर जिले‌ से हज पर जाने वाले लोगों को रविवार को मदरसा अरबिया अतहरूल अलूम अमरडोभा में प्रशिक्षण दिया गया। जिले के 86 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं।


प्रशिक्षक मास्टर अख्तर आलम ने कहा कि हज यात्रियों को पैदल चलने का खूब अभ्यास करना चाहिए ताकि हज यात्रा में कोई कठिनाई न हो। पूर्व हज असिस्टेंट ऑफिसर डॉ. अब्दुल वहाब ने यात्रियों को काबा के तवाफ करना, अहराम बांधना, उमरा करने के तरीके को विस्तार से बताया। हज ट्रेनर मौलाना हकीकुुर्रहमान नदवी ने एहराम बांधने का तरीका बताया। हज ट्रेनर माशरूल्लाह ने जरूरी जानकारी दी। मदरसा के नाजिम हाजी इमामुद्दीन अंसारी ने आभार जताया।

इस दौरान सलमान नसीब, मास्टर असजद, मसूद अख्तर, मुफ्ती मोहम्मद मसूद, मुफ्ती अमजद, डॉ. हामिद, मास्टर इस्तियाक, मोहम्मद कासिम, हाजी हिदायतुल्लाह, वासिउद्दीन, अहमद उल्लाह खुर्शीद, मिनहाज उल इस्लाम, मुफ्ती अफरोज, मोहम्मद आसिफ, हाजी मोहम्मद असद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments