निकहत जरीन वो नाम है जिसने Women World Boxing Championship में गोल्ड जीतकर अपने माँ बाप का ही नहीं बल्कि अपने राज्य तेलंगाना और अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, और ये हमारे देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है, लेकिन न जाने क्यों निकहत को अनदेखा किया जा रहा है उसके लिए अभी तक किसी ने कोई इनामी धनराशि या किसी अन्य तरह का इनाम का एलान किसी भी सरकार ने नहीं किया जबकि तेलंगाना की ही Malavath Purna and Anand Kumar को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर 25 लाख कैश और पांच एकङ एग्रीकल्चर लैंड देने की घोषणा तेलंगाना की KCR सरकार ने की थी।
तो ऐसी क्या मजबूरी है तेलंगाना और केंद्र सरकार की जो निकहत को देश का नाम रोशन करने के बाद भी प्रोत्साहन राशि देने का एलान करने में दिक्कत आ रही है।
UP Times News का निवेदन है कि तेलंगाना सरकार निकहत जरीन को प्रोत्साहन राशि देकर उसकी हौसला अफ़ज़ाई करे साथ ही Asaduddin Owaisi से निवेदन है कि वो अपनी साझा सरकार से इस मामले में बात करें और देश की बेटी को सम्मानित करें।
#Nikhat_Zareen
0 Comments