सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हम अब किसी और मस्जिद को खोने नहीं देंगे, ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पुराने 1991 के कानून का उल्लंघन कर रही है। ओवैसी ने इसी के साथ विपक्षी पार्टियों पर भी मौन धारण करने का आरोप लगाया।
भाई अकबरुद्दीन ने दी थी राज ठाकरे को चेतावनी
एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तरह ही उनके भाई और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने भी कल एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। राज ठाकरे का नाम लिए बिना अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं यहां किसी को जवाब देने या बुरा कहने नहीं आया हूं। तुम्हारी औकात नहीं है कि मैं तुम्हें जवाब दूं। इसके बाद लाउडस्पीकर विवाद पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुत्ता भौंकता है तो उसे भौंकने दो।
0 Comments