Header Ads Widget

Breaking News

10/recent/ticker-posts

सपा का ऐलान डिंपल नहीं जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेंगे अखिलेश

कपिल सिब्बल के राज्यसभा नामांकन को समाजवादी पार्टी का समर्थन देने के बाद अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक और चौंकाऊ फैसला लिया है. समाजवादी पार्टी गठबंधन से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) चीफ जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजे जाने का फैसला लिया गया है. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी गठबंधन इस बार अपने मौजूदा विधायकों की संख्या के मुताबिक राज्यसभा में अपने तीन उम्मीदवारों को निर्वाचित करा सकती है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और चर्चित राजनीतिक हस्ती कपिल सिब्बल ने सपा की मदद से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा जावेद अली खान ने भी बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया।

समाजवादी पार्टी की तरफ से तीसरी प्रत्याशी के रूप में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नाम को लेकर चर्चा काफी तेज थी. हालांकि बुधवार को जब तीसरा नामांकन दाखिल नहीं हुआ, तो इस मामले में सस्पेंस गहरा हो गया. गुरुवार को जब जयंत चौधरी का नाम सामने आया, तो अब यह स्पष्ट हो गया कि सपा गठबंधन से तीसरा नाम कौन है।

Post a Comment

0 Comments