आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी गठबंधन इस बार अपने मौजूदा विधायकों की संख्या के मुताबिक राज्यसभा में अपने तीन उम्मीदवारों को निर्वाचित करा सकती है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और चर्चित राजनीतिक हस्ती कपिल सिब्बल ने सपा की मदद से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा जावेद अली खान ने भी बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया।
समाजवादी पार्टी की तरफ से तीसरी प्रत्याशी के रूप में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नाम को लेकर चर्चा काफी तेज थी. हालांकि बुधवार को जब तीसरा नामांकन दाखिल नहीं हुआ, तो इस मामले में सस्पेंस गहरा हो गया. गुरुवार को जब जयंत चौधरी का नाम सामने आया, तो अब यह स्पष्ट हो गया कि सपा गठबंधन से तीसरा नाम कौन है।
0 Comments