गोरखपुर: बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी व कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उलेमा किराम कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उलेमा, नूपुर पर इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व हजरत आयशा की शान में बेअदबी का आरोप लगा रहे हैं।
सोमवार को तुर्कमानपुर में उलमा किराम की बैठक में मुफ्ती-ए-शहर मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने चैनल पर डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व हज़रत आयशा की शान में अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी की है। इससे करोड़ों मुसलमानों का दिल दुखा है। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगंबर-ए-आज़म की शान में अदना सी भी गुस्ताखी व बेअदबी बर्दाश्त नहीं करेगा।
बैठक में नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, हाफिज रहमत अली निज़ामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी, अब्दुल समद, दानिश ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट: नज़ीर अहमद
0 Comments