गोरखपुर। तहरीक दावत-ए-इस्लामी हिंद की ओर से इमामबाड़ा एस्टेट की मस्जिद पूरब फाटक मियां बाज़ार में 26 व 29 मई और 2 व 5 जून को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हज पर जाने वाले यात्रियों को हज ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह जानकारी तहरीक के हज ट्रेनर हाजी आजम अत्तारी ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में सफ़रे हज के ज़रूरी सामान की तैयारी, एहराम के अहकाम और प्रैक्टिकल तरीका, हज और उमराह की फजीलत, उमराह का तरीका, तवाफ का प्रैक्टिकल तरीका, सफा व मरवा पर चक्कर का तरीका, हलक और तकसीर के मसाइल, हज के पांच दिन, अरफा, मुजदलफा, मिना के वकूफ, मदीना मुनव्वरा की बाअदब हाजिरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा यानी सिर्फ चार दिन में हज का पूरा तरीका सिखा दिया जाएगा। इस्लामी बहनों के लिए पर्दे का खास इंतजाम रहेगा।
हज ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए इन मोबाइल नम्बरों कर सकते हैं सम्पर्क:
6390215652, 8799114205
रिपोर्ट: नजीर अहमद
0 Comments