ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं एक बार फिर अपने बयान देकर ओवैसी चौतरफा घिर गए हैं असदुद्दीन ओवैसी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि ‘मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थी?
इस पोस्ट पर संग्राम छिड़ गया है मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ओवैसी को मुसलमानों का भस्मासुर तक कह डाला उन्होंने कहा कि ओवैसी ने मातृशक्ति का अपमान किया है साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी से पूछा कि मुसलमानों का मुगलों से संबंध नहीं था तो उनके स्मारकों पर क्यों हल्ला मचाते हो?
दरअसल AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थी?
अब इस बयान के बाद ओवैसी को विरोध झेलना पड़ रहा है।
0 Comments