पुलिस के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के नाथपुर टूटी पांडेय गांव निवासी आरती चौहान शुक्रवार की सुबह 10 बजे घर से हर्रैया जाने के लिए निकल कर सड़क पर खड़ी थीं। तभी एक बाइक सवार युवक पहुंचा और हर्रैया जाने का रास्ता पूछा और उन्हें भी हर्रैया छोड़ने को कहा तो वह उसकी बाइक पर बैठ गईं। वह बाइक अयोध्या की तरफ मोड़ दिया।
रास्ते में बात शुरू हुई तो उसने गांव का सेक्रेटरी बताते हुए आवास का पैसा अयोध्या से निकालने की बात कही। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अयोध्या के करीब लोलपुर फ्लाईओवर के पास युवक ने गाड़ी रोक दी और उसके पास रखे करीब चालीस हजार रुपये व सोने के मंगलसूत्र अपनी डिक्की में रखवा लिए। महिला को उतार कर जल्द आने की बात कहकर चला गया। काफी इंतजार के बाद नहीं लौटा तो महिला किसी तरह शाम को घर आई और पैकोलिया पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्रैया और अयोध्या के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, ताकि युवक की पहचान हो सके। पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्रैया और अयोध्या के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, ताकि युवक की पहचान हो सके। पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments